Connect with us

Faridabad NCR

बाल भवन में राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Published

on

Spread the love

Narnaul Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चों का विकास ही देश का विकास है। आज के बच्चे ही कल का भविष्य है।  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के वचनबद्ध है। श्रीमती मेहता आज बाल भवन में राष्ट्रीय चित्रकला पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थी।
कार्यक्रम में उन्होंने सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया। उसके बाद राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, जिला स्तर पर विजेता बच्चों व रुचिकर कक्षाओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा 5 जिलों में डिजिटल क्लासिज शुरू कर दी गई है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चे निशुल्क अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से बच्चों के लिए एसएससी, रेलवे, बैंकिंग की प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी भी करवाई जाएगी। सामान्य बच्चों से बहुत कम रेट पर तथा गरीब बच्चों के लिए फ्री  होगी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने बताया कि  रंजीता मेहता ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद के विकास के लिए उपायुक्त यशपाल यादव से मुलाकात की और बाल भवन की वित्तीय स्थिति व गतिविधियों पर चर्चा की।
इसी कड़ी में रंजीता मेहता जी हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा से भी औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर बच्चों की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए बल्लभगढ़ में मिनी बाल भवन के लिए भूमि दिलाने का आग्रह किया। इसे मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही मिनी बाल भवन के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। आज के कार्यक्रम में चंडीगढ़ से रंजीता मेहता के साथ श्शिवानी जिंदल, कार्यक्रम अधिकारी एवं निजी सचिव व संजीत कुमार जनसम्पर्क अधिकारी चंडीगढ़ ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बच्चों की गतिविधियों के बारे विस्तार से बताया।
आज के कार्यक्रम में मंच का संचालन उदय चंद लेखाकार ने किया। इस अवसर पर हर्ष मित्तल चैयरमेन चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन फरीदाबाद, आजीवन सदस्य गीता सिंह, अंजू यादव, स्नेह लता,  पुष्पा शर्मा, सरोज, रूप सिंह लोधी, रविन्द्र कुमार, वीरभान, सुखबीर सिंह दहिया, मुनीश पांदी, मांगेराम व सुमित शर्मा के साथ साथ बाल भवन का स्टाफ उपस्थित था।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com