Connect with us

Faridabad NCR

दयालबाग में पेयजल किल्लत को लेकर निगमायुक्त से मिले जजपा नेता अजय भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दयालबाग कालोनी में पिछले काफी समय से व्याप्त पानी की किल्लत और रेनीवेल के पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग को लेकर वरिष्ठ जजपा नेता अजय भड़ाना ने आज नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव से उनके सेक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान अजय भड़ाना ने निगमायुक्त को बताया कि मौजूदा समय में दयालबाग कालोनी में पानी की किल्लत के चलते लोगों को जूझना पड़ रहा है, कहने को यहां रेनीवेल के कनेक्शन हुए पड़े है, लेकिन बावजूद इसके लोगों को कई-कई दिनों तक पानी नही मिलता, जिसके चलते मजबूरन लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। अजय भड़ाना ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया है, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय लोगों की मांग पर वह स्वयं आज इस मांग को उठाने के लिए यहां पहुुंचे है। उन्होंने दयालबाग कालोनी में पेयजल सप्लाई सुचारू करने के लिए निगामयुक्त से कुछ सुझाव सांझा करते हुए बताया कि कालोनी में रेनीवेल के पानी की सुचारू सप्लाई करवाने के लिए प्रत्येक ब्लाक में एक-एक गेटवाल लगवाए जाए ताकि एक बार में एक ही ब्लाक में पानी सही तरीके से और प्रेशर से चले। इसके अलावा दयालबाग में आ रही पानी की पाइप लाइन में सेक्टर-37 के पास आनलाइन मोटर लगवाई जाए, जिससे कि पानी का प्रेशर और सप्लाई बढ़े। वहीं कालोनी के रेनीवेल बूस्टर पर वर्तमान में आ रही पानी की सप्लाई को पीछे से बढ़ावाया जाए। साथ ही साथ रेनीवेल का पानी चलाने वाले कर्मचारियों को पानी सही तरीके से चलाने के सख्त आदेश दिए जाए, ताकि कालोनी के लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके। उन्होंने निगमायुक्त से मांग की कि अगर प्रशासन इन बिंदुओं पर कार्य करता है तो दयालबाग में काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान किया जा सकता है। निगमायुक्त यशपाल यादव ने अजय भड़ाना के सुझावों का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही एक्सईएन व अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजकर सारी स्थिति की जानकारी लेकर जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रमुख समाजसेवी उदयवीर, एम.पी. पाठक, विजय पाण्डेय, निक्की, अजीत, कमलवीर, नितेश, विनय, कैलाश आदि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com