Faridabad NCR
अध्यापक न होने की वजह से बच्चों ने सरकारी स्कूल के गेट पर जड़ा ताला : दीपक आजाद हीरापुर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गाँव हीरापुर में सरकारी स्कूल में अध्यापक न होने की वजह से स्कूल के बच्चों ने ताला लगा कर किया रोड जाम मौके पर मौजूद गांव हीरापुर से युवा समाजसेवी दीपक आज़ाद ने बताया कि गाँव हीरापुर के सरकारी स्कूल में पिछले कुछ महीनों से अध्यापक नहीं है सिर्फ एक ही हेड मास्टर अब तक मौजूद थे जिनका हाल ही में ट्रांसफर कर दिया गया और उनकी जगह और कोई नया अध्यापक या हेड मास्टर नियुक्त नहीं किया गया जिसके चलते आज गांव के बुजुर्गों, युवाओं और स्कूली बच्चों ने सरकारी स्कूल का ताला लगाकर के रोड जाम कर दिया जिससे कि पूरा प्रशासन हरकत में आ गया मौके पर आसपास के सरकारी स्कूलों के अध्यापक को मामला सुलझाने के लिए भेजा गया
प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन देने पर जाम को खुलवाया गया कि 2 दिन के अंदर सरकारी स्कूल में अध्यापकों की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी इस आश्वासन पर संतुष्ट होकर के गांव के लोगों ने जाम को खोला गया मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा जिन्होंने बच्चों के साथ धक्का-मुक्की करने का भी प्रयास किया