Faridabad NCR
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग निर्धारित मानकों को पूरा करें: उपायुक्त विक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 अगस्त। उपायुक्त विक्रम ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर किसी भी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है या अंग-भंग हो जाता है तो इसके उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। ऐसे में सभी विभाग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों को समय से पूरा करें। दुर्घटना संभावित सभी स्थानों को चिह्नित करें और जरूरी कदम उठाएं। उपायुक्त विक्रम बुधवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा मीटिंग में दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उपायुक्त ने मीटिंग में जिला में सभी सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्गों व स्टेट हाईवे पर सभी ब्लैक स्पॉट, दुर्घटना संभावित प्वाइंटों की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक बिंदू पर क्रमशः समीक्षा करते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रत्येक प्वाईंट का स्वयं भी निरीक्षण करेंगे और सभी विभागों के साथ तालमेल कर इन स्थानों पर दुर्घटना न हो यह संभव करेंगे। मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस द्वारा उन स्थानों की प्रस्तुती दी गई जहां पर बरसात के दौरान पानी भरता है और उस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वह इसके लिए एनएचएआई अधिकारियों के साथ जल्द ही एक समीक्षा मीटिंग आयोजित करेंगे और इसमें इन प्वाइंटों के निवारण के लिए कार्य करेंगे। मीटिंग में एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम नसीब कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी व सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।