Connect with us

Hindutan ab tak special

लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न

Published

on

Spread the love

New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 15 अगस्त पार्क लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन, दिल्ली नगर निगम के स्पेशल आफीसर अश्वनी कुमार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक जी के कर कमलों द्वारा की उपस्थिति में प्रख्यात विद्वानों और पंडितो द्वारा सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन उपरांत डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा लव कुश रामलीला आज देश ही नहीं विदेश की नंबर वन और सबसे ज्यादा लोकप्रिय रामलीला है, जिसे टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर सबसे अधिक दर्शक देखते है, उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मैं इस लीला के मंच पर दो बार लीला के पात्र निभा चुका हु। लव कुश लीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने डॉक्टर हर्षवर्धन, श्री दीपेंद्र पाठक, और अश्वनी कुमार को शक्ति की प्रतीक गदा, शॉल, और राम पटका भेंट कर सम्मानित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में एन डी एम सी के वाइस चेयरपर्सन सतीश उपाधायय , आम आदमी पार्टी के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, पूर्व मेयर अवतार सिंह, पूर्व एम एल ए अलका लांबा, स्पेशल पुलिस कमिश्नर संजय बेनीवाल, सुश्री गरिमा भटनागर, उपायुक्त सागर सिंह कलसी, अंतराष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा के चेयरमैन एम एस बिट्टा, सहित आए मेहमानों लीला प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार कुमार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन ने लीला का प्रतीक चिन्ह और रामनामी पटका भेंट कर सम्मानित किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत लीला के डॉयरेक्टर परवेश कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में लीला के पदाधिकारियों संजय चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, प्रवीन सिंघल, सुभाष कश्यप,अतुल गोयल, दीपक अग्रवाल, सुभाष वर्मा, मदन अग्रवाल और कमल पलवल को भी लीला कमिटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला कमेटी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस वर्ष 26 सितम्बर से 06 अक्तूबर तक भव्य तीन मंजिला अयोध्या के राम लला की मंदिर नुमा विशाल स्टेज पर बॉलीवुड के बीस से ज्यादा नामी स्टार्स द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com