Faridabad NCR
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 40 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 05 सितम्बर। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच व जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा शाशकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चंदावली, बल्लबगढ़ में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कुसुम सिंह जी के संयोजन में “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक अध्यक्ष अम्बिका शर्मा, जिला अध्यक्ष रेखा भटनागर जी व जिला उपाध्यक्ष कुसुम पाहुजा जी द्वारा 40 शिक्षकों को “शिक्षक सम्मान पत्र” देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए अध्यापक बने थे। अम्बिका शर्मा ने सभी शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दी ओर कहा कि छात्रों के शिक्षा के सफर में शिक्षक की भूमिका अहम होती है क्योंकि शिक्षक ही छात्रों के जीवन की नींव को सुदृढ़ कर उनके सफल व महान भविष्य का निर्माण करते हैं। किताबी शिक्षा के साथ साथ शिक्षक छात्रों को सही गलत की पहचान करना सिखाते हैं, बच्चों में अच्छे संस्कार देते हैं व दुनियादारी की अच्छी समझ देते हैं। शिक्षक सम्मान पत्र पाकर सभी शिक्षक बहुत प्रसन्न हुए व संगठन की टीम का धन्यवाद किया।