Connect with us

Faridabad NCR

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर सफाई कर्मचारियों को किया राशन वितरण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 सितंबर। फरीदाबाद लॉयर्स चैंबर्स नंबर 382 में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार कर्मचारियों एवं लॉयर्स चैंबर के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरण किया उन्होंने एक 25 kg का पैकेट तैयार कर सभी को दिया जिसमें 10 किलो आटा 10 किलो बासमती चावल एवं 4 किलो दाल 1 किलो चीनी पैक थी, जिसे पाकर सभी कर्मचारी बहुत खुश दिखाई दिए।
आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि अभी कुछ दिनों पूर्व भी इन्हीं सभी कर्मचारियों के मुक्त जीवन बीमा कैशलेस पॉलिसी के तहत इनका बीमा करवाया गया था इसी कड़ी में आज कर्मचारियों को पराशर जी ने इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए इन्हें राशन वितरण किया।
एडवोकेट पराशर से बात करने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ दिनों बाद ही युवा वकीलों को पुनः दसवीं बार पुस्तक वितरण करेंगे, उन्होंने बताया कि 2023 का डायरी जिसमें आईपीसी, सीआरपीसी, कोर्ट फीस एक्ट सहित डायरियो के साथ कानूनी पुस्तक वितरण की जायेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वह अरावली की लड़ाई के साथ-साथ अब फरीदाबाद नहर पार बिल्डरों के हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी आवाज उठाएंगे, और वह जल्द ही इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, इस मौके पर उनके साथ मौके पर लोकेश पाराशर, विष्णु भगवान, शिव कुमार पाराशर, सचिन पराशर, संजीव कुमार संजीव तंवर, हितेश पाराशर दीपक शर्मा, ऋषि बृजमोहन, अनिल अधाना, अवनीत अधाना, सुमित नागर, वरुण कपासिया, नवीन भाटी, सोमदत्त शर्मा, साहिल चंदीला, नितेश पराशर सुधाकर पांडे, हिमांशु डबास, एन एस मान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com