Connect with us

Faridabad NCR

अध्यापकों का सम्मान करके ही विद्यार्थी जीवन में कर सकते है उन्नति : राजेश भाटिया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारत के राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर एक नंबर स्थित डा. अनिल मलिक सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शिक्षा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व शिक्षक बनकर पहुंचे छात्र छात्रों ने एक अलग ही अनुभूति का एहसास किया। इस मौके पर व्यापार मंडल फरीदाबाद, मंदिर व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यापकों व विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है और अध्यापक उसके पुजारी इसलिए विद्यार्थियों को अपने जीवन में अध्यापक रूपी गुरु का सदैव सम्मान करना चाहिए, उन्होंने कहा कि एक सफल इंसान को बुलंदियों तक पहुंचाने में एक अध्यापक की अह्म भूमिका होती है और आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को अपने अध्यापक रूपी गुरुओं का सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री भाटिया ने कहा कि पिछले करीब 50 वर्षों से डॉ. अनिल मालिक स्कूल समाज में शिक्षा की अलख जगा रहा है। खासकर समाज गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बच्चे जो बड़े बड़े स्कूलों की महंगी फीस नहीं भर सकता, उनके बच्चे भी यहां से ज्ञान अर्जित कर समाज में अपना योगदान दे रहे हैं। प्रधान राजेश भाटिया ने पूर्व में रहे प्रधानाचार्यों डॉ. रघुनाथ राय, कमलेश गुलाटी, सोहन लाल गुलाटी, निशी अदलक्खा सहित सभी पूर्व अध्यापकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले 50 साल में स्कूल को इस मुकाम पर पहुंचाया है।स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया अरोड़ा ने कहा कि डा. राधाकृष्णन शिक्षकों के आदर्श थे। उन्होंने अपना जन्म दिवस शिक्षकों के नाम राष्ट्र को समर्पित किया। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। आज का दिन हम शिक्षकों के लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन है। हमें उनके बताए मार्गों पर चलना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल सुमन मैडम, नीतू भाटिया, साधना, रेखा, नीलम, शैली, इंदु, शोभा, साधना, विकास सर, अन्नू, परवेश, नूपुर, सोनिया, सुनीता, रजनी व रेखा मैडम ने विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com