Panchkula Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में रेड रिबन क्लब, यूथ रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। सिविल सर्जन एचआईवी एड्स नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पंचकुला के द्वारा प्रायोजित इस कार्यशाला में जिले के सभी महाविद्यालयों से पियर एजुकेटर तथा नोडल ऑफिसर के रूप में रेड रिबन काउंसलर्स तथा वालंटियर्स ने भाग लिया। सिविल सर्जन पंचकुला ने कार्यशाला में महाविद्यालयों की रेड रिबन क्लब तथा यूथ रेड क्रॉस इकाइयों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा करते हुए कहा कि एचआईवी एड्स को जागरूकता अभियान द्वारा की नियंत्रित किया जा सकता है। महाविद्यालय प्राचार्या बबिता वर्मा ने एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस तथा रेड रिबन क्लब की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को इस क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने सभी आगंतुक अतिथियों तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता अभियान तथा समय समय पर वर्कशॉप आदि का आयोजन करके ही हम लोगो को इस बीमारी से सचेत कर सकते हैं। इसके साथ साथ नशा मुक्ति अभियान चलाकर भी विद्यार्थियों को इसके दुष्परिणाम बताना इस आभियान का हिस्सा होना चाहिए। वाईआरसी, एनएसएस, तथा आरआरसी द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विकी यादव, अरुण, सौम्या चतुर्वेदी, तरनजीत, यश, रजत जांगड़ा, मोहित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।