Faridabad NCR
डॉ एम के गुप्ता महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के द्वारा 34 वें वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन राज भवन हरियाणा में किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय थे। इस समारोह में वर्ष 2019-20 के दौरान राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस इकाई के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता को महामहिम राज्यपाल द्वारा यूथ रेड क्रॉस शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2019-20 के दौरान तत्कालीन यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक को भी प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद ने हमेशा ही शेक्षिणिक तथा शेक्षिणेत्तर गतिविधियों में नए आयाम स्थापित किए हैं । भविष्य में भी महाविद्यालय की रेड क्रॉस इकाई द्वारा समाज तथा जन सेवा के क्षेत्र में कार्य अनवरत रूप से किए जाते रहेंगे। महाविद्यालय स्टाफ सदस्यों ने प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी। डॉ एम के गुप्ता जी फ़रीदाबाद व पलवल ज़िले के ज़िला उच्चतर शिक्षा अधिकारी भी है। इनके पास राजकीय महाविद्यालय बडोली तथा भैंडोली का अतिरिक्त चार्ज भी है।