Faridabad NCR
पोषण अभियान के तहत स्थापित की जा रही है पोषण वाटिका : डीसी विक्रम
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 सितम्बर। डीसी विक्रम के दिशा-निर्देश पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र भूपानी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की फरीदाबाद ग्रामीण ब्लॉक से विभिन्न महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यशाला की अध्यक्षता डॉक्टर वर्षा रानी ने की। उन्होंने महिलाओं को पोषण से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम कम लागत में भी सभी पोषक तत्व अपने आहार में शामिल करके अपने आहार को और अधिक पौष्टिक बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक ही प्रकार का आहार बार-बार खाने से हमारे अंदर विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की कमी रह जाती हैं, इसलिए हमें हमारे आहार में विभिन्नता लाना जरूरी है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ मंजू श्योराण ने कार्यशाला में महिलाओं को स्वास्थ्य व सही खान-पान के प्रति विशेष ध्यान रखने बारे विस्तार पूर्वक बताया। डॉक्टर मंजू श्योराण ने बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में पोषण वाटिका स्थापित की जा रही है। जिसमें फलदार व औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा फरीदाबाद ग्रामीण ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों पंचायतों तथा अलग-अलग स्थानों पर पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए जगह का भी चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित की जा रही है। वाटिका में कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से हर्बल प्लांट अर्जुन की छाल फल व सब्जियां ऑर्गेनिक तरीके से लगाई जा रही है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए के लिए सब्जियां वही आस पास से ही उपलब्ध हो सके, साथ ही फलदार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास के 5 घरों में भी पोषण वाटिका को स्थापित करने का काम कर रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ पंचायतों में अन्य स्थानों पर जगह को उपलब्धता अनुसार यह पोषण वाटिका स्थापित की जा रही है। साथ-साथ महिलाओं को पोषण संबंधित शपथ दिलाई जा रही है। इसी प्रकार से महिला संगोष्ठी और नाटकों का आयोजन कर महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान की इसी कड़ी में नवजात शिशु व महिलाओं का स्वास्थ्य टीकाकरण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।