Faridabad NCR
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा मोहताबाद पावटा गांव का स्टेडियम : अशोक तवंर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 सितंबर। एन आई टी विधानसभा मोहताबाद पावटा गांव में कब्बडी व बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि रूप में आम आदमी पार्टी हरियाणा की आन बान शान डॉक्टर अशोक तंवर एवं फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, पूर्व सांसद उम्मीदवार राजेंद्र शर्मा, भावी पार्षद मेहरचंद हरसाना, भावी पार्षद नीरज प्रेमी, भावी पार्षद चंचल तवर एवं योगेश पहुंचे। इस मौके पर गजराज सरपंच, होराम मेंबर, महेंद्र भडाणा, वीरू भडाणा, ईश्वर भड़ाना महावीर तंवर, कपिल भड़ाना, विकास भड़ाना, भीम भड़ाना सहित तमाम ग्रामीणों ने मिलकर डॉक्टर अशोक तंवर, धर्मवीर भड़ाना सहित सभी का पगड़ी बांध कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर अशोक तवंर ने खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाए और खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीणों अंचलों से प्रतिभाएं निकाल आती है जो देश प्रदेश का नाम रोशन करती हैं। ग्रामीणों को समय समय पर इस प्रकार के आयोजनों को करते रहना चाहिए। क्योंकि हमारा युवा ही देश की ताकत है यही भविष्य की धरोहर है जो हमारे बीच निकल देश प्रदेश का नाम करेंगे। यहीं नहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास सहित सर्वागीण विकास होता है। उन्होने कहा कि पूरे देश-प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सुनामी चल पड़ी है और आने वाले समय में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमत्रीं अरविंद केजरीवाल देश के प्रधानमत्रीं होगें और हरियाणा में आम आदमी पार्टी कि सरकार आने के बाद हर गांव में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम होगें और हर युवा को मौका दिया जाएगा कि वह खेलो में जाए और देश का नाम रोशन करे। इस मौके पर उनका साथ देते हुए धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हम अपनी संस्कृति को मजबूत रखना चाहते हैं, इसलिए बच्चों में खेलकूद के प्रति जागरूकता और उत्साह जगाने के लिए कब्बडी, दौड़ , कुश्ती व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि पाली गांव इसी तरह से अपना आर्शिवाद अपने बच्चे पर बनाए रखेगा। राजेन्द्र शर्मा ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढाया और कहा कि इसी तरह खेलो में आगे बढ़ते रहे और देश का नाम ऐसे ही रोशन करते रहे और उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लें।