Faridabad NCR
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा व युवा देश का उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य व एन॰एस॰एस॰/ वाय॰आर॰सी॰ प्रभारी डॉ दुर्गेश के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देने व युवाओं में जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी 3 में किया गया। जिसके अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आइन सैफि/ शिवानी नागर ने प्रथम, रोशनी कुमारी/ रुचि दाँगी ने द्वितीय, काजल/सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ दुर्गेश द्वारा सभी छात्र – छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। सभी को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम बताए और जागरूक किया कि सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा” के मूल मन्त्र को अपनाते हुए, जब भी वाहन चलायें, गति पर नियन्त्रण रखे, हेल्मेट लगा कर चलें और यातायात के मियमों का पालन करें। कार्यक्रम में फ़रीदाबाद की सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर जन्नत खत्री ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा देश का भविष्य है उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवा अपने सपनो को पूरा करने की हिम्मत करें और निरंतर कार्य करते रहे। आम्नी फ़ाउंडेशन से आए हुए साथी बलजीत ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर परेश गुप्ता ने आए हुए अतिथि डॉ दुर्गेश, जन्नत खत्री व बलजीत का स्वागत किया और कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। डॉ परेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा कार्यरत है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। डॉ दुर्गेश ने बताया की आगे भी रोज़ाना सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम पूरे फ़रीदाबाद में मूलचंद शर्मा (परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार) व ज़िला उपायुक्त श्री विक्रम जी व RTA श्री जितेन्द्र गहलवात जी के दिशानिर्देशन में आयोजित किए जाएँगे।