Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सेहतपुर की चेतन मार्केट रोड का विधायक राजेश नागर ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने विधायक राजेश नागर से चेतन मार्केट रोड को बनाने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक राजेश नागर ने पहले यहाँ सीवर लाइन का कार्य कराया, उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य नारियल फोड़कर प्रारंभ किया। करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार होने वाली चेतन मार्केट रोड से हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो सकेगा। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने एक बच्चे के हाथ से नारियल फुड़वा कर रोड बनाने का निर्माण आरम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि सम्पूर्ण तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। सभी सड़कों के बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ और आरामदायक आवागमन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर सभी क्षेत्रों में भरपूर विकास कार्य हो रहे हैं। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करने में जुटी हुई है। हम अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का काम कर दिया है। अब इन कॉलोनियों में भी पक्की कॉलोनियों की तर्ज पर विकास का मार्ग खुल गया है। उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी भविष्य की समस्याओं के लिए भी मुझसे कभी भी मिल सकते हैं।
इस अवसर पर प्रहलाद शर्मा, लोकेश बैंसला, प्रदीप त्रिपाठी, ठाकुर बृजेश सिंह, भारती भाकुनी, लाल मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।