Faridabad NCR
सीवर का पानी घरों में घुसा से दो नंबर सी ब्लॉक के लोगों का जीना हुआ मुहाल : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 सितंबर। बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताआ, गुलशन बग्गा, भीम यादव राकेश भड़ाना, सुरेंद्र अरोड़ा, हितेश पलटा, कुलदीप चावला, डीएस चावला, नरेश शर्मा, संदीप राव, मैहर चंद्र हरसाना, तेजवंत सिंह बिट्टू, इंदु कुमारी एवं चंद्रवीर ने धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में वार्ड नंबर 12 और 13 सी ब्लॉक में सीवर के ओवरफ्लो पानी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी से गुहार लगाते हुए कहा कि सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुसा खड़ा है और हमारी यह समस्या का कोई समाधान नही करता है लोगो ने कहा कि पुर्व मेयर सुमन बाला भी यहां से पार्षद रह चुकी है लेकिन वह भी केवल वोट मांगने के समय ही आई थी उसके बाद से उन्होने यहां पर कदम तक नही रखा है लोगो ने आम आमी पार्टी से गुहार लगाते हुए कहा कि आप लोग हमारी आवाज को उठाओ और यहां के सो रहे शासन-प्रशासन को जगाओ। देखो हम लोग किस तरह अपनी जिंदगी गुजर कर रहे हैं। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि यहां पर इतनी बुरी स्थिति है, कि लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उनके घरों में आने वाले पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है। ऐसा पानी पीने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने बताया कि रोड पर हमेशा पानी जमा रहता है चाहे बारिश हो या न हो यह समस्या लगातार बनी हुई है और फरीदाबाद अब नरक सिटी बन चुका है लोग कि दुकानों में पानी घुस रहा है। भड़ाना ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा की सडक़े पूरी टूटी हुई है, रोड पर पानी भरा हुआ है, मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। विधायक केवल काम कागजो में करते है जमीन स्तर पर कोई काम नही किया जाता हैै। बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद का विकास नहीं, विनाश किया है। भड़ाना ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी लगातार शहर में जन सुविधाओं के मुद्दों को उठा रही है। पूरे फरीदाबाद शहर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। आपको बता दे कि इस मौके पर उतम कौर ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर स्थानीय निवासी मंगत भडाणा, वीर सिंह, राजेश, पूर्व प्रधान अमृत भाटिया, नरेन्द्र अदलक्खा, कंवल आहूजा, नागे भूटानी, हरीश भाटिया, पप्पे कथूरिया, शेर चंद गुलाटी, सुरजन भाटिया, हनित आहूजा, पूरन चंद, जगन शाह, दर्शना भाटिया, सरोज अरोड़ा, बब्बल रानी, सरला नागपाल, उतम कौर, सरला आहूजा, नरेश अरोड़ा, तरूण ढींगरा, संगीता सहगल आदि सैकडों सम्मानित पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।