Faridabad NCR
सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्योता : डॉ दुर्गेश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य व एन॰एस॰एस॰/ वाय॰आर॰सी॰ के प्रभारी डॉ दुर्गेश ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21 डी में सड़क सुरक्षा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। डॉ दुर्गेश ने बताया की सडक़ नियमों का पालन करने से बहुत सी जिन्दगियां बच सकती है क्यूँकि एक छोटी सी भूल पूरे घर को बिखेरकर रख देती है। उन्होनें बताया कि घर से निकलते समय वाहन के टायरों की हवा और तेल पानी की अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। इसके अलावा ब्रेक और क्लच की भी समय पर जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होनें बताया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन और मोबाईल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए तथा हमेशा सीट बेल्ट लगानी चाहिए और मुढ़ते समय हमेशा इंडीकेटर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होनें बताया कि कि अंधरे में चमकने वाली रेडियम स्ट्रिप को वाहनों पर लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होनें खास तौर पर आपातकाल के समय की जरूरी हिदायतों के बारे में जानकारी दीं। डॉ दुर्गेश ने बताया कि सरकार सडक़ दुर्घटनाएं रोकने और लोगों की जान बचाने का काम अकेले नहीं कर सकती। इसके लिए नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों और मीडिया व जागरूकता के लिए विद्यार्थियों की मदद की जरूरत है।
सभी को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम बताए और जागरूक किया कि “सड़क सुरक्षा – जीवन सुरक्षा” के मूल मन्त्र को अपनाते हुए , जब भी वाहन चलायें, गति पर नियन्त्रण रखे, हेल्मेट लगा कर चलें और यातायात के मियमों का पालन करें। आज जागरूकता के अभाव के कारण न जाने कितने लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं। यातायात नियमों,सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता रहने ,हेलमेट लगाने ,नशे में गाड़ी ना चलाने, सरकार द्वारा Good samaritan नीति के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर मिलने वाले सहायता के बारे में अवगत कराया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र कुमार व समस्त विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों सीमा अग्रवाल, आशा तोमर, सुनीता, मीनू शर्मा व राजन आदि ने डॉ दुर्गेश का स्वागत किया और कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने बताया की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा कार्यरत है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा पूर्ण विश्वास है कि डॉ दुर्गेश के नेतृत्व में सुरक्षित सड़क यातायात हेतु जागरूकता अभियान सफल साबित होगा। भारत में प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं। जो कि दुखद है।
डॉ दुर्गेश ने बताया की आगे भी इसी तरह रोज़ाना सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम पूरे फ़रीदाबाद में आयोजित होंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार) व ज़िला उपायुक्त श्री विक्रम जी व RTA श्री जितेन्द्र गहलवात जी के दिशानिर्देशन में सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन, टीचर कूल, संभार्य फ़ाउंडेशन, जज़्बा फ़ाउंडेशन के साथ मिलकर आयोजित किए जाते रहेंगे।