Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 21-डी में Teacher Cool की फाउंडर व मोटिवेशनल स्पीकर जन्नत खत्री द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के दौरान जन्नत खत्री ने बताया कि युवाओं के पास ऊर्जा का भंडार है जिसे उन्हें सही दिशा में लगाना चाहिए और खुद को निरंतर रूप से आने वाले हर अवसर के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए सबसे जरूरी है अपने खुद के साथ समय बिताना और आगे बढ़ने को प्रेरित करने वाली संगति में रहना । मेहनत के साथ साथ उन्होंने सब्र और धैर्य का भी महत्व समझाया। जन्नत खत्री ने बताया की मोटिवेशनल कार्यक्रम पूरे हरियाणा में आयोजित होंगे।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ जितेंद्र कुमार व समस्त विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों सीमा अग्रवाल, आशा तोमर, सुनीता, मीनू शर्मा व राजन आदि ने जन्नत खत्री का स्वागत किया और कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। डॉ जितेंद्र कुमार ने आने वाले समय में और भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए अग्रिम निमंत्रण दिया।