Faridabad NCR
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया, इस अवसर पर स्थानीय बेरोजगार युवा भी इकट्ठे हुए एवं प्रधानमंत्री रोजगार दो के नारे लगाए। इससे पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पराग शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी, बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा ने अन्य कार्यकताओं के साथ मिलकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात सभी ने स्थानीय बेरोजगार युवकों के साथ मिलकर नारियल और गोलगप्पे बेचे। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव पराग शर्मा ने कहा कि आज पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है हताश है नौकरी की तलाश में है प्रधानमंत्री जी को अपना चुनावी वायदा निभाते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने चाहिए ताकि देश को सही दिशा में ले जाया जा सके, जाति धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर आज युवाओं को एकजुट होकर रोजगार की मांग करनी चाहिए, वही प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक चौधरी ने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा था मगर प्रधानमंत्री जी ने युवाओं को दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया है, आज सरकार युवाओं की सुध नहीं ले रही जिस कारण युवा वर्ग में हताशा है, और बढ़ती हुई महंगाई इस बेरोजगारी पर दुगनी मार कर रही है, हमारी सरकार से यह मांग है कि जल्द ही युवाओं को रोजगार के नए आयाम प्रदान करें। बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा सरकार आज प्रतिदिन स्कूलों को बंद कर रही है और रोजगार तो जैसे गायब ही हो चुका है, आज जरूरत है युवाओं को सरकार की ओर से रोजगार दिया जाए ताकि उन्हें आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े। इस अवसर पर हितेश, प्रमोद, चेतन, कुलदीप, आकाश शर्मा, जस्सू, सतन, संदीप, एवं अन्य युवा मौजूद रहे।