Connect with us

Faridabad NCR

मीडिया गुरु प्रोफेसर कुठियाला ने किया विद्यार्थियों से संवाद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 सितंबर। जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संचार एवम् मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा एक मास्टरक्लास का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया ग्रुप प्रोफेसर बी. के. कुठियाला, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने मीडिया विभाग के छात्रों के साथ संवाद किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर पवन सिंह ने बताया कि मास्टर क्लास विभाग की निरंतर चलने वाली विशेष कार्यशाला है जिसमें इस बार प्रोफेसर बी. के. कुठियाला, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद मीडिया के छात्रों छात्रों से संवाद की आवश्यकता तथा दशा एवम् दिशा पर चर्चा  की।
प्रोफ़ेसर बी.के. कुठियाला ने छात्रों को एक शिक्षक  शिक्षक की भूमिका के बारे में संबोधित किया जो अपने छात्रों को अपने अनुभव के साथ सीखते  पढ़ते है। इसमें साथ साथ उन्होंने समाज में मीडिया की भूमिका तथा राष्ट्र निर्माण में एक पत्रकार के दायित्व पर विस्तार से चर्चा की। प्रोफेसर कुठियाला ने कहा संवाद की दृष्टि से मनुष्य अन्य जीवों से बेहतर है। मनुष्य के लिए समाज में रहना सीखना जरूरी है। अपने समझ के साथ साथ उसे एक विशेष ट्रेनिंग की भी आवश्यकता होती है, जिसके बाद ही वह अपना जीवन सही तरीके से जीवन यापन कर पाता है। इस सब के लिए उसे संवाद करना सीखना होगा। संवाद के बिना समाज शून्य है। एक मीडिया छात्र के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम समाज में सही संवाद स्थापित करें। हमारा संवाद सृजनात्मक हो। हमारा संवाद सार्थक हो तथा हमारा संवाद समाज एवं देश को एक सही दिशा देने वाला हो। एक दूसरे को समझने तथा सह अस्तित्व और सहयोग का तथ्य को स्वीकार करने के लिए भी समाज में संवाद की विशेष भूमिका है।
इस कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रोफेसर बी. के. कुठियाला ने छात्रों की जिज्ञासा का उत्तर दिया।
कार्यक्रम के अंत में डीन, फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज़ डॉक्टर अतुल मिश्रा ने प्रोफेसर बीके कुठियाला का विभाग में आने पर तथा छात्रों से संवाद करने पर विशेष धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में मीडिया विभाग के अध्यापक तथा  ऐनिमेशन, जनसंचार तथा समाज कार्य के छात्र उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com