Faridabad NCR
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने की जिला फरीदाबाद में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 सितम्बर। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को जिला फरीदाबाद के लिए बल्लभगढ़ के एम्स अस्पताल की शाखा से बच्चों को ड्रॉप्स पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन भविष्य में यह बीमारी फिर से देश में न आए उसके लिए यह अभियान जरूरी है। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे 0 से 5 साल तक आयु के सभी बच्चों को यह पल्स पोलियो खुराक जरूर पिलाएं। जिससे देश को स्वस्थ रखने में भागीदार बनें। इसके बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय सेक्टर-3 के सरकारी अस्पताल एफआरयू-2 में भी बच्चों को भी पोलियो ड्राप्स की दवा पिलाई। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला में करीब पौने चार लाख बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक की ड्राप्स पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह पोलियो ड्राप्स अभियान हरियाणा के चुनिंदा शहरों में चलाया गया है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर गजराज ,डॉक्टर टीसी डिडवाल, डॉक्टर मानसिंह, डॉक्टर तरुण शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।