Faridabad NCR
भारत निर्वाचन आयोग बीएलओ के साथ करेगा सीधा संचार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 सितंबर। जिला उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के साथ सीधा संचार स्थापित करने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका के माध्यम से आयोग बूथ स्तर के अधिकारी के साथ अब सीधा संवाद कर सकेंगे। डीसी विक्रम ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बीएलओ के कार्य को और आसान बनाने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। इस पत्रिका में आयोग अपने अनुभव, चुनौतियों को साझा करते हुए बीएलओ के कर्तव्य और कहानी को प्रकट करेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बीएलओ हर मतदाता के लिए सूचना का प्राथमिक स्त्रोत है। इस पत्रिका से बीएलओ को मतदाताओं की सेवाओं के लिए अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और साथ में अच्छा मार्गदर्शन भी मिलेगा। चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार बीएलओ ई-पत्रिका में ईवीएम-वीवीपीएटी जैसे विषय शामिल होंगे। इसमें प्रशिक्षण, आईटी, विशेष सारांश संशोधन, नवीनतम स्वीप, मतदान केन्द्रों पर गतिविधियां, पोस्टर बैल्ट सुविधा, सुगम चुनावी साक्षरता क्लब, अद्वितीय जागरूक मतदाता पहल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के साथ-साथ बीएलओ के साथ औपचारिक बातचीत भी शामिल होंगी। बीएलओ ई-पत्रिका को ईसीआई वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।
इसी क्रम में इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम 20 सितम्बर आज मंगलवार को चुनाव विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सभी मान्यता प्राप्त/पंजीकृत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा बैठक आयोजित करके भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसएसआर-2023 कार्यक्रम बारे मंत्रणा करेंगे। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय फरीदाबाद व अन्य विभागों के अधिकारी गण को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश भी देंगे।