Connect with us

Faridabad NCR

यातायात पुलिस ने समयपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, वह बाल अपराध के प्रति किया जागरूक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक एसएचओ दर्पण कुमार की टीम ने समयपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय पहुंचकर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों, सड़क सुरक्षा व अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल ने नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को अहम दिशा निर्देश दिए थे जिसके तहत यातायात पुलिस स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यातायात नियमों तथा सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस की टीम आज समयपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय पहुंची जहां पर स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने ट्रैफिक टीम का भव्य स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल श्री राजकुमार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें बच्चों को जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया। ट्रैफिक टीम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि युवावस्था में छात्र बहुत जोशीले होते हैं और वह किसी भी वाहन को बहुत अधिक तेज गति में चलाने के लिए आतुर रहते हैं जिसकी वजह से बड़ी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं जिसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है। कुछ छात्र स्कूल से निकलते ही अपने कानों में हेडफोन लगाकर सड़क पर बिना ध्यान दिए चलते हैं जिसकी वजह से कोई भी वाहन उनके साथ टकरा सकता है जिसकी वजह से उन्हें गहरी चोट आ सकती है। इसके अलावा इस युवावस्था में कुछ बच्चे ट्रैफिक नियमों का बहुत अधिक उल्लंघन करते हैं और जल्दी-जल्दी में रेड लाइट जंप करके आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं जिसके कारण दूसरी दिशा से आ रहा वाहन उनके अंदर टकरा जाता है और वह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। यातायात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि वह अपने जीवन का मूल्य समझें। उनके साथ-साथ उनके माता-पिता और साथियों की बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी होती हैं परंतु थोड़ी सी लापरवाही के कारण छात्रों का पूरा भविष्य खतरे में पड़ सकता है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें तथा सड़क सुरक्षा पर यात्रा करते समय सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा छात्र छात्राओं को बाल उत्पीड़न के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें बहुत गंदी गंदी गालियां भी निकालते हैं। ढाबों पर कुछ ढाबा मालिक बच्चों का उनकी मर्जी के खिलाफ बहुत अधिक शोषण करते हैं जिसकी वजह से बच्चों में मानसिक रूप से तनाव पैदा हो जाता है। इस प्रकार से यदि छात्रों को कोई भी बच्चा शोषण का शिकार मिले तो वह इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें। इसके अलावा वह पुलिस को 112 पर भी सूचना दे सकते हैं पुलिस द्वारा उनकी तुरंत मदद की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके उनको कानून के तहत सख्त सजा दिलवाई जाएगी। इसी के साथ यातायात पुलिसकर्मियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया। स्कूल प्रशासन तथा बच्चों ने इस जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए ट्रैफिक पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com