Faridabad NCR
गांव जवां में भाजपा नेता ने किया पौधारोपण, लोगों को किया प्रेरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस को देशभर में सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर मंडल के गांव जवां में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बलदेव अलावलपुर तथा मंडल अध्यक्ष हरीश धनखड़ ने शामिल होकर पौधारोपण किया और उपस्थित लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है और मौजूदा समय में हम सभी को एक-एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखरेख करने का संकल्प लेना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध रहे और हमें आक्सीजन मिलती रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। केंद्र व राज्य सरकार मिलकर हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं क्रियान्वित कर रही है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। श्री अलावलपुर ने कहा कि पिछले आठ सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देश और प्रदेश की दिशा और दशा बदलने का काम किया है और फरीदाबाद जिला भी इससे अछूता नहीं है और यहां भी केंद्रीय राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है। पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत शक्ति प्रमुखों की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन को मजबूत करने तथा केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष और शक्ति केंद्र प्रमुख जगबीर शर्मा, जगदीश मलिक, सत्यदेव शर्मा, सुमेर मलिक, ज्ञान चंद पंडित, होरीलाल धारीवाल, संतराम मलिक, यशवीर नंबरदार, नरवीर मलिक, सोनू धारीवाल, कैलाश चौधरी, वीरेंद्र शर्मा, जीवन लाल, पंडित राजकुमार धारीवाल, देवेंद्र मलिक, अरुण जांगड़ा, देबू मलिक, किशन जांगड़ा, महेश धारीवाल, विनोद मलिक, सोहन शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।