Connect with us

Faridabad NCR

नर सेवा ही नारायण सेवा : धरमवीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एडिप व राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर (एलिम्को) दिल्ली केंद्र द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सहयोग से जिले के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 21 सितम्बर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक आठ दिवसीय जांच व माप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह ने सभी जिला वासियों से पुन: आह्वान किया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक दिव्यांग एवम वरिष्ठ नागरिकों को भेजने का कष्ट करें ताकि जिले अंतिम छोर के जरूरतमंद दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक को लाभान्वित कराया जा सके। इस कड़ी में बुधवार को रैड क्रॉस पुनर्वास केंद्र बी के हस्पताल फरीदाबाद एवं सैक्टर-2& में जांच – माप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 165 दिव्यांगजन एवम वरिष्ठ नागरिकों ने सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण कराया। सैक्टर-2& में वार्ड 3 से प्रत्याशी पद के उम्मीदवार नीरज प्रेमी द्वारा आयोजित शिविर में मुख्य अतिथी के रूप में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि रेड क्रॉस संस्था के स्वयंसेवक नि:स्वार्थ भावना से विभिन्न आपदाओं में निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लगातार समाजिक कार्य कर रहे है। रैड क्रॉस कि यह बहुत अ‘छी पहल है रैड क्रॉस के माध्यम से लोगो को बहुत फायदा पहुच रहा है और लोगो के मुफ्त में इलाज भी संभव हो रहे है। कैंप का आयोजन वार्ड नंबर 3 से आम आदमी पार्टी के पार्षद पद के संभावित उम्मीदवार नीरज प्रेमी ने किया। उन्होंने कहा कि समाज हित में इस तरह के कैंपों का आयोजन किया जाना जरूरी है। कुछ गरीब और जरूरतमंद लोग पैसे न होने की वजह से अपना हेल्थ चेकअप नही करवा पाते, जिसके चलते उनको बीमारियों के बारे में पता नही चलता। जब बीमारी गंभीर रूप ले लेती है, तो उनको पता चलता है। ऐसी स्थिति में उसको कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने लोगों से हेल्थ चेकअप कैंप में शामिल होकर इसका लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया की इन शिविरों का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति अवश्य लेकर आए। इन शिविर में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण तथा दिव्यांगजन को उनकी जरूरत अनुसार हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैशाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि समान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 सितम्बर को साईं हस्पताल सेक्टर 56 ए तथा 24 सितम्बर महावीर इंटरनेशनल एस जी एम ब्लॉक ए फरीदाबाद में लगाया जाए। इस मौके पर डॉ. बी.बी. शर्मा, डॉ. एल.एस. प्रेमी, डॉ. रजनी रानी, डॉ. पिंकी तलान, डॉ. कुंवर पाल, डॉ. परवीन, सामाजिक कार्यकर्ता टीम नीरज प्रेमी, कृष्णा प्रेमी, अनिल, बुंदेला, प्रमोद खटाना, रेड क्रॉस टीम संजीव, कमलेश, रूचिका, हितेश कुमार, बृजमोहन शर्मा, नर्स स्टाफ, चेष्ठा, रूप सिंह आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com