Faridabad NCR
डीएवी सेंचुरी कॉलेज फरीदाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी सेंचुरी कॉलेज में गिफ्ट (ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया), फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया, रोटरी क्लब साउथ दिल्ली, एनएसएस यूनिट एंड वाईआरसी यूनिट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन डॉ सुनील कुमार गर्ग (रजिस्ट्रार, जेसी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के द्वारा किया गया। डॉ सविता भगत कार्यवाहक प्राचार्य ने सबका उत्साह बढाते हुए नेक कार्य में अपना योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। श्री मदन चावला फाउंडर एंड प्रेजिडेंट (गिफ्ट), रविन्द्र दुदेजा, हरीश रात्रा, जेके भाटिया सदस्य ऑफ (फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया), उमाकांत प्रसाद (प्रेजिडेंट), धर्मेश मेहता (सेक्रेटरी) रोटरी क्लब, आरुष गेरा, जेडी अरोरा सदस्य ऑफ (संत भगत चेरिटेबल ट्रस्ट), जगबीर, बुद्धन सदस्य ऑफ (बीके हॉस्पिटल) ने इस शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।
डॉ विजयवंती (कार्यक्रम अधिकारी छात्राओं/वाईआरसी काउंसलर) डॉ नीरज सिंह (कार्यक्रम अधिकारी छात्र/वाईआरसी काउंसलर) डॉ जितेंद्र ढूल (कार्यक्रम अधिकारी छात्र/राष्ट्रीय सेवा योजना) मिस कविता शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी छात्राओं/राष्ट्रीय सेवा योजना) ने भी छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और राज्य में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चो के लिए लगातार रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में 150 से ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया गया।