Faridabad NCR
निगमायुक्त ने शहरवासियों से कोराना महामारी से बचाव के लिए सहयोग करने की अपील
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मार्च। फरीदबाबाद नगर निगम का पूरा अमला शहर को कोरना महामारी से बचाव के लिए पूरी ताकत के साथ जुटा रहा। निगम के सफाई, फायर ब्रिगेड, इंजिनियरिंग विंग के अधिकारी व कर्मचारी निगमायुक्त डा. यष गर्ग के दिशा-निर्देषों के अनुसार शहर के लगभग प्रत्येक वार्ड को सेनिटाईज करने में लगे रहे। पूरे निगम क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ियों की सहायता से निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया व ग्रिल, पार्क, पार्क में लगे उपकरण आदि को सैनीटाईज किया गया। निगम की टीमों के द्वारा 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा फरीदाबाद के एन.एच. 2, एस0जी0एम नगर, जनता कालोनी, डबुआ कालोनी, 60फुट रोड़एन0एच0-1, 2, 3, 4, 5, सैनिक कालोनी, सैक्टर-1, 2, 3, 4, 23, 24, 25, सैक्टर-21ए0,बी0सी0, 28, 29, 30, 31, 35, 37, 14, 15, 16, 17, बल्लभगढ़ मेन मार्किट, ओल्ड फरीदाबाद मार्किट सहित अनेकों क्षेत्रों में निसंक्रमक दवाई का छिड़काव किया गया। निगम क्षेत्र मे फोगिंग कराने के लिए भी टीमों को गठन किया और विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग कराई। निगम के कार्यकारी अभियन्ताओं व फील्ड स्टाफ के द्वारा सामुदायिक भवनों, षौचालयों, पार्क व पार्क में लगे उपकरणों आदि को सैनीटाईज किया जा रहा है। शहर वासियों से अपील की है कि अपने-अपने घरो से बाहर ना निकलें बहुत ही जरूरी काम से ही बाहर निकलें, कहीं भी लोग एकत्रित ना हों। मुख्य द्वारों पर हाथ धोने की सुविधा या सैनीटाईजर की व्यवस्था रखें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। निगम के द्वारा इन टीमों को के संक्रमण से बचने व निगम क्षेत्र में सैनीटाईज करने व फोगिंग करने के लिए मास्क, दस्ताने, गाउन, मशीनरी आदि उपकरण उपलब्ध करवाये गये।
निगमायुक्त ने शहरवासियों से निगम के द्वारा कोराना महामारी से बचाव की खातिर के लिए किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की अपील करते हुए यह भी अपील की है कि उन्हें कोरना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी को होने से रोका जा सकता है और इसके लिए सरकार व प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी प्रयास करने होंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की, कहीं भी लोग एकत्रित ना हो। मुख्य द्वारों पर हाथ धोने की सुविधा या सैनीटाईजर की व्यवस्था रखें जिससे कि वायरस को फैलने से रोका जा सके। डा. गर्ग ने षहरवासियों को विष्वास दिलाया है कि नगर निगम प्रशासन की पूरी टीम षहर को इस बीमारी से बचाये रखने की खातिर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ेगा। इधर निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने कल देर रात एक आदेश जारी कर निगम क्षेत्र की सभी सोसायटियों को अपनी-अपनी सोसायटी परिसर व उसके मकानों को पूर्ण रूप से सैनिटाईज करने के लिए कहा है ओर यह भी निर्देश दिये हैं कि कोरना प्रभावित व्यक्ति या उनके संपर्क में आने वाले उनकी सोसायटी में आने वाले या रहने वाले व्यक्तियों की सूचना शीघ्र जिला प्रशासन को उनके हेल्प लाईन पर अवश्य दें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है।