Connect with us

Faridabad NCR

लंपी बीमारी को लेकर गोसेवा आयोग अलर्ट, प्रतिदिन हो रही है समीक्षा : पूरन यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस उपलब्ध में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने फरीदाबाद और पलवल की गौशालाओं में पहुंचे हरियाणा गो सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने कहा है कि लंपी बीमारी को लेकर हरियाणा गोसेवा आयोग अलर्ट है और प्रतिदिन लंपी की समीक्षा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार पशुओं में फैली लंपी बीमारी को प्रदेश से पूरी तरह समाप्त करने के लिए मजबूती के साथ लड़ रही है और हरियाणा ने दूसरे राज्यों की अपेक्षा तेजी से लंपी वैक्सीनेशन कार्य को पूरा किया है। पूरन यादव गुरुवार को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव स्थित गो-मानव सेवा ट्रस्ट गौशाला में गौ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पूरन यादव ने सबसे पहले पौधारोपण किया और फिर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। यहां उपस्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे इस बीमारी से निपटने में कोई कोर-कसर ना छोड़ें। पूरन यादव ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के 17 लाख 35 हजार गोवंश पशुधन का लम्पी वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है। इस वजह से अब प्रदेश में लम्पी स्किन बीमारी से प्रभावित पशुओं की संख्या में भी एकदम कमी आई है। पूरन यादव के मुताबिक गौशालाओं में लंपी से ग्रस्त कोई गोवंश नहीं है और पूरी सावधानी बरती जा रही कि गौशालाओं में लंपी ना फैले और सरकार के प्रयास से गोसेवा आयोग इसमें सफल भी रहा है।

वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि अब वही गौवंश पशुधन वैक्शीनेशन से बचा है जिनकी आयु चार महीने से कम है या इस लंपी बीमारी से प्रभावित है क्योंकि इन दोनों ही स्थिति में पशु का वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर दिन बीमारी से जुड़े आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाकर रखी हुई है।

गुरुवार को ही आयोग के उपाध्यक्ष शहीद कान्हा गौशाला बहीन और श्री त्रिवेणी धाम गौशाला भी पहुंचे। यहां भी पांच पौधे लगाकर सेवा कार्यों की शुरुआत की। यहां पूरन यादव ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान अगले कुछ दिनों तक आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग अंबाला, करनाल, पंचकुला, यमुनानगर, कैथल, जींद, पानीपत, कुरुक्षेत्र आदि आसपास के 11 जिलों की गोशालाओं में रहेंगे और सेवा कार्य में हिस्सा लेंगे जबकि अन्य 11 जिलों की गोशालाओं में  वाइस चेयरमैन के नाते वह खुद रहेंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

पूरन यादव ने इसके बाद फरीदाबाद और पलवल जिले के पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लंपी की वर्तमान स्थिति पर जानकारी ली तथा बीमार गौवंश का ईलाज बेहतर से बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए कि गौवंश को लंपी बीमारी से बचाने में कोई कोरकसर ना छोड़ी जाए। पूरन ने गोपालकों और गौशालाओं के प्रबंधकों से भी अपील की है कि वे लंपी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा इस संबंध में दिए गए दिशानिर्देश का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के पर्यावरण को और भी बेहतर बनाने के लिए सेवा पखवाड़ा के दौरान सफाई और पौधारोपण पर भी विशेष काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिन में सभी 624 गौशालाओं में सेवा कार्य के दौरान 3000 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे और उनका विशेष संरक्षण किया जाएगा।

गांव आल्हापुर में बने गौ चिकित्सालय का निरीक्षण भी पूरन यादव ने किया। इस मौके पर उनके शहीद कान्हा गौशाला बहीन के प्रधान भीम सिंह व  सरपंच रामप्रसाद, श्री त्रिवेणी धाम गौशाला गहलब के प्रधान सुनील कुमार  व राजेश पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर इक़बाल दहिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य श्रीमान सुरेंद्र प्रताप आर्य, आस मोहम्मद व हीरालाल आदि गौसेवक मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com