Connect with us

Faridabad NCR

डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बारिश के कारण पैदा हुए परिस्थितियों का जायजा लेने के लिए डीसीपी ट्रैफिक नीतीश कुमार अग्रवाल, एसीपी मुनीश सहगल, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार तथा अन्य सभी जोन के एसीपी रात फील्ड में मौजूद रहे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा सेवाभाव से किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आने वाले 2 दिनों में ओर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे कि शहर में हालात और भी खराब हो सकते हैं इसलिए ट्रैफिक से संबंधित शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक व एसीपी हालातों का जायजा लेने के लिए फील्ड में मौजूद थे। बारिश के कारण अंडरपास पूरी तरह से भर चुके हैं जिनके बाहर नाकाबंदी कर दी गई है ताकि गलती से कोई उसके अंदर न चला जाए या किसी बच्चे के साथ कोई दुर्घटना घटित ना हो जाए। भारी बारिश होने के कारण बहुत से वाहन बीच सड़क पर बंद हो रहे हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। डीसीपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि यदि उन्हें उनके आसपास कोई भी व्यक्ति बारिश के कारण परेशानी से जूझता हुए दिखाई दे तो उसकी मदद करें और उसके वाहन को एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाकर उसकी सहायता करें। इसके अलावा शहर में सड़कों पर बहुत अधिक गड्ढे हो चुके हैं जिसके लिए संबंधित विभाग को सूचना दी जा रही है। कुछ जगहों पर पुलिसकर्मी खुद ही इन गड्ढों को भरने का काम कर रही है ताकि कोई व्यक्ति इन गड्ढों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो। डीसीपी ट्रैफिक ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इतनी विकट परिस्थितियों में पूरी सतर्कता से ड्यूटी पर तैनात रहना बहुत ही बहादुरी का काम है और फरीदाबाद के सभी पुलिसकर्मी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता की आवश्यकता है तो वह इसके बारे में हमें बता सकते हैं उनकी सहायता अवश्य की जाएगी। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में बुखार आने की आशंका अधिक रहती है इसलिए समय पर दवाई लेते रहें। इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को इसी प्रकार आमजन की भलाई का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com