Faridabad NCR
‘अग्र भागवत’ अत्यंत प्राचीन और मानव जीवन भगवान की सर्वोत्तम कृति है : लखन सिंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 सितंबर। महादानी एवं तपस्वी महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘अग्रवाल समिति बल्लभगढ़’ द्वारा अग्रसेन भवन, चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ (फरीदाबाद ) मेें ‘अग्र भागवत कथा’ कथा का आयोजन किया गया। कथा में बतोर मुख्य अतिथि के रूप मेें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन सिंगला ने शिरकत की। लखन सिंगला ने आपसी सहयोग व समन्वय का संदेश देने वाले महान युग पुरुष महाराजा श्री अग्रसेन जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और बैंड बाजो के साथ समिति की महिला इकाई द्वारा भव्य कलश यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लखन सिंगला ने कहा कि अग्र भागवत अत्यंत प्राचीन और मानव जीवन भगवान की सर्वोत्तम कृति है। भगवान अग्रसेन का संबंध भगवान राम और श्रीकृष्ण दोनों से है। ये ऐसे महाराज हैं जिनका जन्म सूर्यवंश में हुआ और श्रीकृष्ण की कृपा भी उन्हें प्राप्त हुई। श्रीमद् भागवद का ही अगला भाग अग्र भागवत कथा है। इसमें भक्ति रस का ऐसा सागर है, जिसमें डूबने वाले को भक्ति रूपी मणि की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि अग्र भगवत कथा का श्रवण जैमिनी ऋषि ने 27 अध्याय में किया है। संसार में धन चला जाए तो समझो कुछ नहीं गया, अगर स्वास्थ्य चला जाए तो समझो कुछ गया, लेकिन अगर इज्जत चली गई तो समझो कुछ बचा ही नहीं। अगर रक्षा करनी हो तो पहले अपनी इज्जत की रक्षा करनी चाहिए। उन्होने कथा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा हनुमान मन्दिर, नजदीक गुडग़ांव नहर से प्रारंभ होकर चावला कॉलोनी मेन बाजार होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचेगी। इसी के साथ कथा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र भगवान भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव, भगवान अग्रसेन जी व मां माध्वी जी का विवाहोत्सव, भगवान अग्रसेन जी का राज्याभिषेक एवं हवन रहेगा। इसी के साथ उन्होने भव्य आत्मीय स्वागत-सम्मान हेतु समिति के समस्त पदाधिकारियों की सह्रदय हार्दिक आभार वयक्त किया। इस मौके पर विजय सिंगला, अरविंद गोयल, कपूर चदं अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, विजय कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।