Faridabad NCR
ताऊ देवी लाल जी के 109वी जयंती पर गाँव कौराली में डी प्लान ग्रांट से दो वाटर कूलर व पचास सीमेंट के बेंच उमेश भाटी ने दिए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आज ताऊ देवी लाल जी के 109वी जयंती पर गाँव कौराली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी द्वारा दी गई डी प्लान ग्रांट से दो वाटर कूलर व पचास सीमेंट के बेंच वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजपाप्रदेश प्रवक्ता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी ने गाँव के बुजुर्ग रुद्र पाल भाटी जी के साथ मिलकर इस नेक कार्य को पूर्ण किया। इस मौके पर गांव के काफी ग्रामीण मौजूद रहे। सभी इस नेक कार्य के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी का और जजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी का धन्यवाद किया। वहीं महान पुरुष किसानों के मसीहा ताऊ देवी लाल के नारे लगाए। इस मौके पर गाँव कौराली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी द्वारा दी गई डी प्लान ग्रांट से दो वाटर कूलर व पचास सीमेंट के बेंच पर उमेश भाटी ने कहा कि इसका लाभ बड़े बुजुर्गों को बैठने के लिए मिलेगा। वहीं गर्मी को लोगों को ठंडा पानी पीने को मिलेगा। उन्होने कहा कि ताऊ देवीलाल किसी एक दल के नेता नहीं थे बल्कि वह तो एक विश्वविद्यालय थे जिनके अंतर्गत राजनीतिक शिक्षा हासिल करने के बाद बहुत से दलों में राजनीतिक चेहरे उभरे हैं। चौधरी देवीलाल के कार्यों को यह देश और इस देश के लोग युग-युगांतर तक याद रखेंगे गांव कौराली ही नहीं उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चोटाला जी भी चौधरी देवीलाल जी के नक्शे कदम पर चलकर किसानाें के लिए और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए हमेशा सोचते है और धरातल पर काम भी करते है। यहीं कारण है कि हरियाणावासी डिप्टी सीएम दुष्यंत चोटाला जी के अंदर ताऊं देवीलाल जी की छलक देखते है। अगले सीएम हरियाणा का जजपा पार्टी के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चोटाला जी होंगे। कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र भाटी ने आए सभी लोगों का धन्यवाद किया व दुष्यंत चोटाला जी व उमेश भाटी जी की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। इस मौके पर सुरेश चन्द, ऐडवोकेट नरेश भाटी, राकेश भाटी, सतेन्दर भाटी,सरवन, मुकेश भाटी, डॉ गगन सिसोदिया जी, गोपाल चौहान, अवदेश भदौरिया, अखिलेश यादव, श्याम सिंह पाल, दीपक भाटी, गौरव भाटी आदि लोग मौजूद रहे।