Faridabad NCR
धर्मवीर भड़ाना समर्थक की हुई जीत और विधायक समर्थित उम्मीदवार हारे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 सितंबर। सेक्टर 21d आरडब्लूए के संपन्न हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना समर्थित उम्मीदवार संजय शुक्ला 1 वोट से विजय हुए। जबकि पूर्व प्रधान विधायक समर्थित उम्मीदवार जयप्रकाश शर्मा की हार हुई। संजय शुक्ला को 131 वोट जबकि जय प्रकाश शर्मा को 130 वोट मिले। इलेक्शन कमिटी मेंबर डीपी शर्मा, गुरशरण सिंह, रणधीर सिंह रहे, जिन्होंने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई। प्रेसिडेंट के लिए संजय शुक्ला, जबकि जनरल सेक्रेटरी लोकेश खजांची बनाए गए। इस मौके पर स्थानीय लोगों त्रिलोकचंद रोहिल्ला, बीएन शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, आर के तिवारी, ओम निरंकार, आत्माराम छाबड़ा, सुधीर गुप्ता, चंद्र सेठी, उमेश बंसल, जयप्रकाश मावी, जीत सिंह बिधूड़ी, एचपी सेट असलम, अहलावत जी, सुशील कौशिक, एमके सिंह, कुणाल शर्मा, जितेंद्र सेठी, धरमवीर भड़ाना आदि ने नवनियुक्त प्रधान संजय शुक्ला का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना ने कहा कि आरडब्लूए सेक्टर 21d के चुनाव में सच्चाई की जीत हुई है और झूठ की हार हुई है। विधायक समर्थित उम्मीदवार जयप्रकाश शर्मा के कार्यकाल में लोगों को सीवर पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ा। प्रधान की कार्यशैली और विधायक द्वारा की गई अनदेखी के चलते लोगों ने अपना पूर्ण समर्थन संजय शुक्ला को दिया। सत्ता पक्ष होने के बावजूद क्षेत्र के विकास में सहयोग ना देने के चलते जयप्रकाश शर्मा की हार हुई है इसे एक तरह से विधायक की हार ही कहा जा सकता है। जिस प्रकार से विधायक ने सेक्टर 21d की अनदेखी की है लोगों को जन सुविधा के लिए तरसना पड़ा है, यह चुनाव परिणाम उसी का नतीजा है। धर्मवीर भड़ाना ने संजय शुक्ला के समर्थन में घर-घर जाकर वोट मांगे और उन को विजई बनाने का आह्वान किया। संजय शुक्ला ने अपनी जीत पर सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सेक्टर 21d में विकास की कोई कमी न रहे। सभी लोगों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास कराया जाएगा।