Connect with us

Faridabad NCR

सेवा पखवाड़ा के तहत की दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच-माप, “स्वास्थ्य शिविर”

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी व व्यावसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा की दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच-माप शिविर का आयोजन राजस्थान भवन,सैक्टर-10 में किया गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर बुजुर्गों और की दिव्यांगजनों का हाल चाल लिया और उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन पर चलते हुए भाजपा की सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही है । आज के सफल आयोजन के लिए व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विमल खण्डेलवाल और उनकी टीम एवं कार्यक्रम में सम्मिलित अन्य सामाजिक संगठनों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हरियाणा प्रान्त प्रमुख गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार में निरंतर सेवा के कार्य किये जा रहे है जिसके जीता जगता उदाहरण कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हम सभी को देखने मो मिला था। यशश्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जन मानस को लाभ पहुँचाने हेतु सेवा पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत आज राजस्थान भवन में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच-माप एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगो को लाभ मिला है ।

इस कार्यक्रम के व भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खण्डेलवाल ने बताया की इन शिविरों का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति अवश्य लेकर आए। इन शिविर में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने की मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण तथा दिव्यांगजन को उनकी जरूरत अनुसार हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैशाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि समान उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम के सह संयोजक अशोक कुकरेजा, राजीव सिंगला, जिला महामंत्री भाजपा आर.एन सिंह,जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल,जिला सचिव पुनीता झा,रोहित रुंगटा,सिद्धार्थ शर्मा,नीलम चौधरी,राजू सोलंकी, ईश्वर गोयल,चन्द्रभान प्रधान,दर्शितम गोयल,संदीप शर्मा,विष्णु शर्मा,लाज़र रंजीत सेन,अनिल पाथरे व अन्य कार्यकर्त्ता गण और  राजस्थान एसोसिएशन,जय सेवा फाउंडेशन,नई उड़ान,इंसानियत,जिला रेड्क्रोस सोसायटी,जिला नागरिक अस्पताल,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक मंत्रालय (भारत सरकार),सीएमओ विनय गुप्ता,डिप्टी सीएमओ सुशील अहलावत,रेडक्रॉस सचिव बिजेन्द्र सौरोत,पुरुषोत्तम सैनी,मो.असलम,विपिन मिश्रा व चिकित्सक अधिकारी उपस्तिथ रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com