Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 मार्च। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को प्रदेश की जनता मजाक ना समझे, इसके बचाव के लिए गम्भीरता से भगीदार बनें। उन्होंने यह भी कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर प्रदेश की जनता अमल करें। हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और गम्भीरता के साथ बचाव कार्यों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
परिवहन मंत्री ने आम जन से कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और अपने वाहन तथा अपने घरों को सैनिटाइज करें। मूलचंद शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाए गए रिलीफ फंड को जनता के हित में अच्छा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विधायक भी अपने एक महीने के वेतन को इस फंड में देंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगाई गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में रह रहे लोगों को कोई परेशानी न आए उसके लिए जनसेवक अपनी ड्यूटी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। उन्होंने सभी जन सेवकों का धन्यवाद जताते हुए कहा कि जनसेवक भी सावधानीपूर्वक कार्य करें। मूलचंद शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए रिलीफ फंड में अखिल भारतीय सेवा अधिकारी भी अपने एक महीने के वेतन का 20 प्रतिशत इस फण्ड में प्रारंभिक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप डी के कर्मचारियों को छोडकर अन्य सभी सरकारी कर्मचारी भी अपने वेतन का 10 प्रतिशत इस फण्ड में योगदान करें।