Faridabad NCR
जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग को लेकर विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपा गया ज्ञापन : दीपक आजाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भ्रष्टाचार मामले में संलिप्त जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए इस बात की मांग को लेकर शुक्रवार को युवा आगाज संगठन की ओर से फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। युवा आगाज संगठन के अध्यक्ष जसवंत पवार ने बताया कि हरियाणा सरकार व प्रशाशन की लापरवाही के चलते जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुनेश चौधरी अभी भी अपने पद पर बनी हुई है। जिसके चलते भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। इस प्रकार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी का शिक्षा के सर्वोत्तम पद पर बने रहना सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह लगाता है। पवार ने कहा कि जिस जिला शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले में एफ आई आर दर्ज हुई है और वह अधिकारी अभी तक भी अपने पद पर बनी हुई है यह हरियाणा सरकार के लिए बड़े शर्म की बात है।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से छात्र संगठन की मांग को सुना। और उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला शिक्षा मंत्री व अधिकारियों के संज्ञान में बताया हुआ है। जिसके चलते वह भी सरकार से इस बात की उम्मीद करते हैं कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जल्दी ही जिला शिक्षा अधिकारी को उनके पद से बर्खास्त किया जाएगा। इस मौके पर दीपक आजाद, सुनील सैनी, हिमांशु भट्ट, शिवम पांडे, अभिषेक देशवाल, गौतम नागर, पवन मौजूद रहे।