Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस के 3 कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, डीसीपी मुख्यालय ने दी शुभकामनाए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 सितम्बर, पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं पूरी करने के पश्चात आज 3 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त इन पुलिसकर्मियों में निरीक्षक मोहर सिंह, सबइंस्पेक्टर यादवेन्द्र सिंह तथा मुख्य सिपाही राम निवास का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में फरीदाबाद पुलिस विभाग के सेवानिवृत्ति पाने वाले निरीक्षक मोहर सिंह, सहायक सबइंस्पेक्टर प्रेम दत्त तथा मुख्य सिपाही राम निवास की सेवानिवृत्ति पर विदाई पार्टी आयोजित की गई। सहायक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की समारोह में आने पर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया।
निरीक्षक मोहर सिंह को अपने 36 साल की लम्बी सेवा पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए हैं। वही सहायक उप निरीक्षक प्रेम दत्त ने पुलिस विभाग में 31 साल की लम्बी सेवा के उपरान्त पुलिस विभाग में सेवानिवृत्त हुए हैं। मुख्य सिपाही राम निवास 16 साल भारतीय थल सेना की लंबी सेवा के उपरांत पुलिस विभाग में 22 साल की सेवा देकर सेवानिवृत्ति हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों की सेवानिवृत्ति पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर -21सी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसीपी मुख्यालय विष्णु सहित, भलाई शाखा प्रभारी निरीक्षक नवीन अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में दी गई सेवाओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने पुलिस के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। इन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी विपरीत परिस्थितियों का सामना भी किया है और इन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के पश्चात ही यह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं कि सैकड़ों लोग इन्हें जानते हैं और समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों में इनका भी नाम शामिल है। इन्होंने पुलिस विभाग में रहते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की समस्याओं का हल करने में अपना अहम योगदान दिया है जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। इसी प्रकार निवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए पुलिस आयुक्त ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।