Faridabad NCR
“भगत सिंह के सपनों का भारत” नामक कार्यक्रम का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती पर 28 सितंबर, 2022 को डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के पैट्रियट्स क्लब ने सेव अरावली ट्रस्ट और लक्ष्य- द टारगेट के सहयोग से “भगत सिंह के सपनों का भारत” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएवीआईएम की वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा थीं। श्री जितेंद्र भड़ाना, श्री कैलाश बिधूड़ी, श्री विकास थरेजा, श्रीमती कृष्णा रावत, श्री वीर भान वर्मा, सुश्री अंजलि वर्मा, श्री कृष्णा जगिया, श्री राजू रावत, श्री पंकज ग्रोवर, श्री अमन सिंघल और सेव अरावली ट्रस्ट के श्री अजिताभ गौर ने एक उत्कृष्ट कार्यक्रम दिया। भगत सिंह के जीवन, विचारधारा और बलिदान को विभिन्न भाषणों, कविताओं और गीतों में याद किया गया। प्रत्येक शब्द हमारे देश के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। रोट्रैक्ट क्लब डीएवीआईएम के छात्रों ने इस विषय पर नुक्कड़ नाटक किया। सेव अरावली ट्रस्ट भगत सिंह की विचारधारा का पालन करता है और हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए काम करता है। अरावली बचाओ टीम ने एक पर्यावरण वृत्तचित्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने अरावली वन की रक्षा के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की, जो खतरनाक दर से बिगड़ रहा है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से जिम्मेदारी स्वीकार करने और मातृभूमि को बचाने में मदद करने का आग्रह किया। सभागार में देशभक्ति की भावना साफ झलक रही थी। राष्ट्रवाद की भावना जाग उठी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डीएवीआईएम के प्रधान निदेशक डॉ सतीश आहूजा और डीएवीआईएम के वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने ऐसे प्रेरक कार्यक्रम के आयोजन के लिए पैट्रियट्स क्लब टीम के सदस्यों डॉ अंजलि आहूजा (संयोजक), डॉ रश्मी भार्गव, सीए अलका नरूला, नीतू जुनेजा, डॉ निधि तुरान, धृति गुलाटी, ईशा खन्ना, आकांक्षा अरोड़ा, अर्चना मित्तल और ज्योति आहूजा की प्रशंसा की।