Faridabad NCR
उपायुक्त विक्रम ने की जल शक्ति अभियान के बेहतर क्रियान्वयन बारे की समीक्षा बैठक
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 सितम्बर। डीसी विक्रम ने कहा कि जल शक्ति अभियान में जिस विभाग का जो भी टारगेट है, उसी विभाग के अधिकारी पूरा करना सुनिश्चित करें। अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत जिला में जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए जिला प्रशासन ने जनभागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास किया करें।
डीसी विक्रम आज शुक्रवार को जलशक्ति अभियान के क्रियान्वयन की विभागवार समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं और केंद्र व राज्य सरकारें जल संरक्षण के लिए चिंतनशील हैं और इस दिशा में वर्षा के जल सहित जल संरक्षण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं।
डीसी विक्रम ने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी आम जनमानस को भागीदार बनाकर जल संरक्षण की दिशा में सहयोगी बनाएं।
डीसी विक्रम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल संचय अभियान के टारगेट और जागरूकता गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड करवाना बेहद जरूरी है।
डीसी विक्रम ने एक एक करके सिंचाई, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, एमसीएफ,वन सहित तमाम विभागों के अधिकारियों से विभाग वार जल शक्ति अभियान मे किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि वर्षा का मौसम है और इस वर्षा जल को संचय करते हुए हमें इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको चाहिए कि हम भी जल संरक्षण में भागीदार बनते हुए सरकार का पूरा सहयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाएं।
डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला में सभी विभागों अपनी आईईसी गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाएं ताकि लोगों को जल संचयन के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके।
डीसी ने आगे कहा कि जल की एक-एक बूंद अमूल्य है, इसे व्यर्थ न जाने दें। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य पानी की बचत व संग्रह करना है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी का संग्रह करना है ताकि जमीन का जल स्तर ऊंचा उठ सके।
उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से जल स्तर ऊंचा होगा तथा वर्तमान व आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा। बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता राजीव कुमार बत्रा ने एक एक करके विभागवार प्रगति प्रस्तुत की बैठक में शिक्षा अधिकारी मुनेष चौधरी,एसीपी विनोद कुमार सहित तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।