Faridabad NCR
तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने गांव बडौली में जिम का उद्घाटन कर युवाओं में भरा जोश
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज बडौली गांव में एक एडवांस हाईटेक फिटनेस जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने रिबन काटकर हाईटेक जिम का उद्घाटन किया और खुद फिटनेस मशीनों पर हाथ आजमाए। उन्होंने बताया कि इस जिम में मशीनें आधुनिक हैं और उन्हें संचालक ने विश्वास दिलाया कि बहुत अच्छे कोच इसमें लोगों की मदद करेंगे। नागर ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में फिट यानी स्वस्थ रहना सबसे अधिक जरूरी है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही किसी लक्ष्य को साध सकता है। इसके लिए हमारी सरकारी भी जोरदार प्रयास कर रही है। बड़ी संख्या में ओपन जिम लगवाए जा रहे हैं वहीं लोगों को अनेक मेडिकल जांच शिविरों के माध्यम से भी स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हमारे देश के खिलाड़ी भी बहुत अच्छे परिणाम ला रहे हैं। हाल के वर्षों में आयोजित अनेक खेल प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाडिय़ों ने पीछे के वर्षों के सभी रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं और देश प्रदेश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। नागर ने कहा कि हमारी सरकारें भी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खिलाडिय़ों के लिए सुविधाएं, इनाम और नौकरियां दिल खोलकर दे रही है। जिससे युवाओं का रुझान स्वास्थ्य और खेलों की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का संचालक एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और उनके यहां पहुंचने पर धन्यवाद व्यक्त किया।