Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस अक्टूबर माह में चलाएगी साइबर अपराध जागरुकता के लिए विशेष अभियान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह के दिशा निर्देश के तहत फरीदाबाद पुलिस अक्टूबर महीने में नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं जिसमें पूरे महीने में नागरिकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में आज फरीदाबाद साइबर अपराध के नोडल अधिकारी डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत व उनकी टीम ने सर्वोदय अस्पताल के ऑडिटोरियम में आज करीब 300 वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। यह कार्यक्रम दक्ष फाउंडेशन की सहायता से आयोजित किया गया था जिसमें केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह साइबर जागरूकता के लिए बहुत अहम हैं जिसमें पूरे हरियाणा में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाया है फिर भी साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराध पर कैसे लगाम लगाई जा सके, इसे लेकर एडीजीपी क्राइम श्री ओपी सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलों में अक्टूबर माह में विशेष साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस विशेष अभियान चलाकर पूरी सतर्कता के साथ आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में साइबर क्राइम को लेकर पूरे महीने जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस माह में सप्ताह के हर बुधवार को अलग – अलग तरह से लोगों को जागरूक किया जाएगा। साइबर फ्रॉड करने वाले लोग बड़ी आसानी से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग इस माह में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूलों के अलावा राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर पूरी तरह अलर्ट किया जाएगा। साइबर क्राइम के लिए 1930 टोल फ्री नंबर है, इसलिए इस जागरूकता अभियान में 1930 मीटर की मैराथन जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। इसमें साइबर अपराध से निपटने के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी तथा टोल फ्री माध्यम के नंबर के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि हर व्यक्ति साइबर अपराध के प्रति जागरूक होकर इसके चंगुल में आने से बच सके।