Faridabad NCR
अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने दशहरा की तैयारियों का लिया जायजा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 03 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने एनआईटी-1 के दशहरा ग्राउंड में विजय दशमी के अवसर पर लगने वाले दशहरा मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी विजय दशमी के दिन रावण के पुतलों का दहन का आयोजन प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से बड़े धूमधाम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विजय दशमी के दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन दशहरा ग्राउंड में किया जाता है। इस वर्ष 60 फुट ऊंचे पुतले लगाए जाएंगे और दशहरा ग्राउंड में पुतलों के चारों ओर सुरक्षा के मद्देनजर बैरीगेटिंग की जाएगी। इस खास और भव्य कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और रावण देखने आने वाले परिवारों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल,डीआईपीआरओ राकेश गौतम, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता प्रदीप संधू सहित कई अधिकारीगण व सामाजिक संस्थाओ के सदस्य मौजूद थे।