Faridabad NCR
अवैध लिंग जांच करने वालों और पीएनडीटी एक्ट के नियमों की उलंघना करने वाले सैंटरों के खिलाफ जिला में हो सख्त कानूनी कार्रवाई: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 07 अक्टूबर। उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पीएनडीटी एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध लिंग जांच व पीएनडीटी नियमों की उलंघना करने वाले सैन्टरों के खिलाफ जिला में सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीसी ने कहा कि सभी सेंटरों को पीएनडीटी एक्ट के अनुसार सारी हिदायतें पूरी करनी होंगी। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के अनुसार नए अल्ट्रासाउंड खोले जा सकते हैं और पुराने अल्ट्रासाउंड का नवीनीकरण किया जा सकता है।
सीएमओ डॉक्टर विनय गुप्ता ने बैठक में पीएनडीटी एक्ट के हिदायतों के अनुसार जिला में अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नवीनीकरण, डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन करने के अलावा पुराने रिकॉर्ड के रखरखाव और उनकी समीक्षा बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जो डायग्नोस्टिक मासिक रिपोर्ट नहीं भेजते हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही बारे भी चर्चा की गई।
बैठक में डॉक्टर मान सिंह सहित कई पीएनडीटी अधिकारी मौजूद थे।