Faridabad NCR
बेटियों के हुनर को मंच देगी श्रीजा वैलफेयर सोसायटी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अक्तूबर। श्रीजा वैलफेयर सोसायटी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को अपना हुनर दिखाने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय महेंदी मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष डा. निधि अग्रवाल ने बताया कि इस मेंहदी महोत्सव के माध्यम से उन बच्चियों को प्रोत्साहन मिलेगा जो मेंहदी लगाना जानती है परंतु सहयोग व मंच न मिल पाने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहीं। उन्होंने कहा कि इस मेंहदी महोत्सव में उन्हें विश्वास है कि काफी संख्या में महिलाएं आकर उक्त बच्चियों से मेंहदी लगवाएंगी क्योंकि मेंहदी के साथ-साथ उन्हें बेटियों को सहयोग व प्रोत्साहित करने की दुआएं भी साथ मिलेंगी। निधि अग्रवाल ने कहा कि अक्सर बेटियों को प्रशिक्षित कर दिया जाता है परंतु उस प्रशिक्षण का वे अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सही मंच पर प्रदर्शन कर सकें, यह बेहद जरूरी और इसी सोच के साथ उन्होंने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि सैक्टर-14 में टपर वेयर स्टोरी के प्रांगण में 11 व 12 अक्तूबर को यह मेंहदी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें म्यूजिक, फूड सहित अन्य सुविधाएं महिलाओं के लिए रखी गई हैं। निधि अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने उन बच्चियों को चिन्हित किया है जो मेंहदी लगाने में एक्सपर्ट हैं ताकि मेंहदी लगवाने आई महिलाएं निराश न हो सकें। इसके अलावा महिलाएं अधिक से अधिक आएं इसके लिए जयपुर व मुंबई से भी मेंहदी कलाकार बुलवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीजा वैलफेयर सोसायटी का हमेशा यही प्रयास रहता है कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए और इसी कड़ी में वे ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से बच्चियों को प्रशिक्षित भी कर रही हैं। इस मौके पर उनके साथ माधवी भी मौजूद रहीं और उन्होंने श्रीजा वैलफेयर सोसायटी की इस पहल को बेहद सराहनीय कदम बताते हुए मुक्त कंठ से इसकी सराहना की।