Faridabad NCR
खादी ग्रामोद्योग ने त्योहारों पर खादी उत्पादों पर लिया छुट का निर्णय: डीसी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा खादी ग्रामोद्योग ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूती खादी, रेशम स्पन खादी व पोली खादी पर 30 प्रतिशत तक छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट सीमित समय के लिए है। डीसी ने बताया कि खादी की वस्त्रों पर यह छुट 100 दिनों तक जारी रहेगी।
हरियाणा खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रभारी अनिल दलाल ने बताया कि छूट के दिनों में रेशम खादी की खरीदारी करने पर जिसमें लेडीज सूट, साड़ियां, जैक्टस, कुर्ता, पेंट शर्ट इत्यादि का कपड़ा खरीदने पर उपभोक्ताओं को खरीद मूल्य पर 25 प्रतिशत तक छूट रहेगी। जबकि ऊनी खादी व सूती खादी पर 30 प्रतिशत रहेगी। इसके अंतर्गत आम उपभोक्ता ऊनी कोट, पैंट, जैकेट, जुराब, कुर्ता, पायजामा का कपड़ा खरीद सकता है। उन्होंने कहा कि इस छूट का उपभोक्ताओं को त्योहारों के मौसम में लाभ उठाना चाहिए।