Faridabad NCR
फरीदाबाद पुलिस झुग्गीवासियों के लिए मसीहा साबित हो रही है, राशन व भोजन किया वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना महामारी के कारण पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया जिसके बाद जिले के गरीब बहुत परेशान हैं। अब इन दिनों अचानक लॉकडाउन के कारण गरीबों के घरों में राशन नहीं है। वो रोज कमाते थे और रोज खाते थे लेकिन काम धाम बंद हो गया तो राशन कहाँ से और कैसे खरीदें। ऐसे में शहर के गरीबों की मदद की जरूरत हैं। अब फरीदाबाद पुलिस ने गरीबों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। सेक्टर 31 पुलिस थाने में ड्यूटी दे रहे एएसआई बिजेंद्र सिंह ने सैक्टर-31 थाने के पीछे बनी झुग्गीयों में 100 से अधिक लोगों को भोजन कराया और जरूरी चीजों का वितरण किया। ये पुलिसवाले इन गरीबों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं क्योंकि सरकार की मदद पता नहीं कब तक इन गरीबों तक पहुंची। एएसआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी डयूटी के दौरान थाने आ रहे थे तो रास्ते में एक बच्चा खाने के लिए अपनी मां के सामने रो रहा था। जिसके बाद उन्होंने थाने में आकर अपने साथी कर्मियों को यह बात बताई। जिसके बाद थाने में कार्यरत सभी ने अपनी जेब से योगदान देकर इन झुग्गी वालों को राशन व भोजन उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि ये दिहाडिदार मजदूर है तथा बाहर से आकर यहां रुके हैं। लॉकडाउन के कारण इन काम नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण इनके सामने भूखे मरने की नौबत आ रही है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील है कि अन्य लोग भी आगे आये कदम बढ़ाएं और शहर के गरीबों को दो वक्त का भोजन खिला पुण्य कमाएं। उनका जीवन बचाएं।