Connect with us

Faridabad NCR

आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लें लाभ : उपायुक्त विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 अक्टूबर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिये बेटियों के भविष्य को सुरक्षित व उज्ज्वल रखने के लिए “आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना” चलाई जा रही है। इस योजना के तहत बेटियों को शिक्षित करने व सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना, लिंगानुपात में सुधार और बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करना है।

डीसी ने आगे बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से चलाई जा रही इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों में पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये और सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है। एलआईसी की ओर से लाभार्थी के नाम से एक मेंबरशिप सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। इस मेंबरशिप सर्टिफिकेट को बच्ची के वयस्क होने के बाद लगभग एक लाख रुपये मिलेगा, लेकिन उस समय लाभार्थी लड़की अविवाहित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन करना होगा।

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी  मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि आवेदन के लिए लाभार्थी लड़की के जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, परिवार पहचान पत्र संख्या, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जातियों के लिए आवश्यक है), बीपीएल कैटगरी से जुड़े दस्तावेजों की आवश्यकता भी होगी। योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के जन्म के एक साल के अंदर आवेदन किया जा सकता है। इसलिए सभी पात्र लोग आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ निश्चित समयावधि में जरूर उठाएं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com