Faridabad NCR
थाना खेड़ीपुल पुलिस टीम ने स्वास्थ विभाग की टीम के साथ छापामारी कर फर्जी डॉक्टर को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी सेन्ट्रल श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए खेडीपुल थाना पुलिस प्रबंधक सुभाष की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुकेश कुमार है। आरोपी खेडीपुल की भारत कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने कपिल हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी के खिलाफ संजय कुमार के द्वारा दी गई सीएम विंडो दरखास्त पर एक टीम बनाई गई जिसमें DR.JOYTI SHARMA DEP . CICIL SURGEON SMO, DR . VISHAL SAXENA ASMO ( CIVIL SUREON FBD) , DR . PRATHAM CHAUHAN UPHC BHART COLONY, SATPAL SINGH PHARACIST UPHC BHART COLONY, के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने कपिल हेल्थ सेंटर पर जाकर सुकेश कुमार से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से मौके पर INJECTION, DETAIL OF MEDICINE INJECTION, OPD SLP REGISTER,OPD SLIP REGISTER बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 6 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपी ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।