Connect with us

Faridabad NCR

दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन में 72 जोड़ों ने विवाह के लिए सहमति जताई

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का 22वां दो दिवसीय सर्वजातीय परिचय सम्मेलन दूसरे 42 दिन बड़ी धूमधाम मनाया गया। पहले दिन 30 जोड़ों बनें।
प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया कि एनसीआर से लगभग 1200 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी व नौकरी करने वाले युवक-युवतियों का परिचय कराया गया। परिचय सम्मेलन के पहले दिन 30 तथा दूसरे दिन 42 जोड़ों ने आपस में विवाह करने की सहमति जताई। वहीं सम्मेलन में सीए, पढ़े-लिखे, विधवा, विकलांग, बेसहारा आदि युवक-युवतियों ने अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी को चुनने की गुजारिश की।
प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों परम सानिध्य निर्वतमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग, संत गोपाल गुप्ता प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय अग्र.संग, मुख्यअतिथि लखन कुमार सिंगला वरिष्ठ कांग्रेस नेता, समारोह अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,  विशिष्ट अतिथि शेर सिंह ठाकुर, मनोज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रमेश चंद गर्ग, अनिल रतनलाल गर्ग, संदीप गोयल, प्रवेश बंसल, विनोद भाटी, रोहित सिंगला, देवेन्द्र गोयल, नरेश अग्रवाल, विवेक गुप्ता, आर.के. गोयल, टेकचंद गर्ग, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिल सिंगला, अमरचंद मंगला, लालचंद जिन्दल, सुनील गर्ग, श्यामसुन्दर वर्मा, पप्पन गोयल, जीतू सिंगला, बबलू गर्ग, कन्हैया अग्रवाल, धनेश तायल, ईश्वर प्रसाद गोयल, अरूण गोपाल, विष्णु गोयल, शैलेन्द्र कुमार गर्ग, गिरजा शंकर, जी.डी. खुराना, जे.पी. अग्रवाल, सुगम गुप्ता, लोकेश गर्ग, एडवोकेट संदीप सेठी, अरूण मिश्रा, डा. मानव शर्मा, डा. धर्मेन्द्र नांदल, निलेश झा समाजसेवी,  संतोष यादव आदि का फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मंच संचालन ब्रह्मप्रकाश गोयल, संजीव कुशवाहा व पवन गर्ग ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंगला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल गर्ग, महासचिव वीके अग्रवाल, संजीव कुशवाहा, उप प्रधान बीएल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com