Connect with us

Faridabad NCR

शिकायतों के समाधान के लिए अलग-अलग काउंटरों पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्टूबर। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान 600 से ज्यादा शिकायतें पहुंची। शिकायतकर्ताओं को समय पर समस्याओं का समाधान मिले इसके लिए नगर निगम, एचएसवीपी, स्मार्ट सिटी, एफएमडीए, पुलिस व राजस्व विभाग की समस्याओं के समाधान के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए थे। यहां सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं सभी काउंटरों पर पहुंचे और समस्याएं सुनकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसकी लोगों ने खूब सराहना की और तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया।

एचएसएससी की क्लर्क भर्ती की जॉइनिंग दिवाली से पहले करने के निर्देश

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जब समस्याएं सुन रहे थे तो एचएसएससी की भर्ती में होल्ड पर रखे गए अभ्यार्थी जितेंद्र कुमार द्वारा रखी गई कि उनकी जॉइनिंग नहीं हो पा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने एचएसएससी के अधिकारियों को तुरंत फोन मिलाया और निर्देश दिया कि जो भी अभ्यर्थी नियमों के अनुसार भर्ती हुए हैं उनको दिवाली से पहले तुरंत ज्वाइनिंग दें। इस पर सभी अभ्यर्थियों और उनके साथ आए लोगों ने तालियां बजाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि किसी की गलत भर्ती नहीं होने चाहिए और अगर अधिकारी भी भर्ती में कोई अनियमितता करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com