Faridabad NCR
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने दिव्यधाम में की अर्चना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : उच्चतम न्यायालय से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी ने आज श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम पहुंचीं। उन्होंने यहां दिव्यधाम में माथा टेका और भगवान से प्रार्थना की।
धार्मिक स्वभाव की धनी इंदिरा बनर्जी ने मंदिर परिक्रमा की और यहां अधिपति अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। पहली बार श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम आईं इंदिरा बनर्जी ने कहा कि यह वास्तव में एक दिव्यधाम है। यह स्थान बहुत ही शांतिदायक तो है ही साथ में बहुत स्वच्छ भी है। बनर्जी ने कहा कि भगवान की कृपा से मैं यहां के हर पल को आनंददायक महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए। एक धार्मिक संस्था वास्तव में जन सरोकार के कार्यों को निष्पादित कर रही है। इससे लोगों को अच्छी सीख मिल रही है। मैं यहां बार बार आना चाहूंगी।
दिव्यधाम के अधिपति जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने पूर्व न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी के साथ देश समाज विधि के विषयों पर संवाद किया और उन्हें आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। श्री गुरु महाराज ने उन्हें दिव्यधाम एवं संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज के बारे में बताया और पुन: आने की बात कही।
उनके साथ आए हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल एवं सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता विकास वर्मा ने उन्हें आश्रम की गतिविधियों की जानकारी दी। वर्मा लंबे समय से आश्रम से जुड़े हुए हैं।