Connect with us

Faridabad NCR

एकल गान में शिवम भादरा अशोक मेमोरियल रहा प्रथम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 अक्टूबर। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा चौथे दिन मंगलवार को “बाल महोत्सव” 2022 के आयोजन की कड़ी मे प्रतियोगिताओं के बारे में जिला बाल अधिकारी एसएल खत्री ने बताया, कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में आज फन गेम्स लड़के/लड़की ग्रुप 2, भाषण प्रतियोगिता ग्रुप 2,3और 4, एकल गान  ग्रुप 1, 2, 3 और 4 में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। आज की प्रतियोगिताओं में फरीदाबाद जिले के 86 स्कूलों के लगभग 480 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्टस ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण चंडीगढ़ मानन्द महासचिव श्री मति रंजीता मेहता के निर्देशो अनुसार एवं उपायुक्त एवं अध्यक्ष  जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद श्री विक्रम सिंह, भा प्र से के कुशल नेतृत्व में बाल भवन में बच्चों मे छुपी प्रतिभा को निखारने लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है और फरीदाबाद के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद जिले के बच्चों को बाल भवन में ज्यादा ज्यादा से फ्लेटफार्म का प्रयोग करते हुए अपनी रुचि के अनुसार भाग लेना चाहिए।

निर्णायक मंडल की भूमिका श्री संजय मिश्रा, श्रीमती मोनिका, श्रीमती अंशुल, श्री रूप किशोर, श्री मनोज शास्त्री, श्री देवेंद्र गौड़ ने निभाई।

आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन श्री उदय चंद लेखाकार एवं श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती अंजू यादव ने किया। आज के कार्यक्रम में अमोल शौरी कोटक महेंद्रा बैंक चीफ़ मैनेजर मार्किंग व उसकी टीम के सदस्य के साथ साथ बाल भवन स्टाफ में श्रीमति मीनू शर्मा,श्री सुमित शर्मा, श्री मांगेराम, श्रीमती राधा लखानी, श्रीअरुणा, श्री हरजीत कौर,श्री मति सुनीता देवी, श्री मोनिका, श्री नाथूराम, श्रीभगवान सिंह आदि उपस्थिति रहे।

फन गेम्स लड़के के Group 2nd में ओमवीर यादव सेंट जॉन सेक्टर प्रथम, कृष्ण  संत निरंकारी स्कूल सेक्टर 16 ए  द्वितीय एवं पुष्पेंद्र गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय खवाजा तृतीय स्थान पर रही।

फन गेम्स लड़कियों के Group 2nd में रचना आइडियल पब्लिक स्कूल अगवानपुर प्रथम, इशिता गुप्ता सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 7 फरीदाबाद और प्रियंका नालंदा विद्यालय सेक्टर 8 तृतीय, स्थान पर रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com